किड्ज स्कूल की तीसरी शाखा शुरू

किड्ज स्कूल की तीसरी शाखा शुरू
लखनऊ । शहर के विकासनगर, कपूरथला के बाद अब पिटर पैट किड्ज प्राइमरी स्कूल ने अपनी तीसरी शाखा कुर्सी रोड बजरंग विहार स्थित सृष्टि अपाटमेंट के सामने शुरू किया है। इसके उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बुधवार को स्टडी हाल गोमतीनगर स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी सिन्हा पहुंची। उदघाटन से पूर्व विद्यालय की एमडी रीता त्यागी, महेश्वरी पाण्डेय व  विद्यालय विकास नगर ब्रांच की प्रधानाचायार् दीप्ती तिवारी ने अपने समस्त स्टाफ के साथ सरस्वती पूजन किया। इस मौके पर दंत चिकित्सा शिविर व स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। साथ ही बच्चों की फैन्सी डेÑस व कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस खास अवसर पर विद्यालय के दोनों शाखाओं के शिक्षक, बच्चे व उनके अभिभावकों ने भी उपस्थिति दर्ज करायी।