किसान अपने आलू का भंडारण वाहनों से कोल्ड स्टोरेज में कर सकेंगे _जिलाधिकारी

बस्ती 25 मार्च 2020, कोरोना वायरस के कारण जिले में लाकडाउन लागू किया गया है तथा वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी गयी है परन्तु जिले के आलू उत्पादक किसानों का आलू कोल्ड स्टोरेज में भण्डारण के लिए ट्रक/टैªक्टर ट्राली/पिकअप अथवा आन्य वाहन को इस दौरान कोल्ड स्टोरेज आने-जाने की अनुमति रहेंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।