लाक डाउन ने बढ़ाई मंहगाई थोक विक्रेताओं के वारे न्यारे


पलियाकलां-खीरी पलिया में कई बड़े-बडे़ किराना थोक दुकानदार सामानों को महंगे दामों पर बेच रहे। प्रधानमंत्री द्वारा जनता संबोधन के बाद परचून की दुकानों पर भारी भीड़ लगने लगी। 21 दिन तक घर से ना निकलने की हिदायत सुनने के बाद लोग खाद्यान्न की दुकानों पर पहुंच रहे। सब्जी, आटा, चावल, दाल, चीनी सहित कई अन्य सामग्रियों के रेट बढ़कर बाजारों में बिक रहे तो वही जमाखोरी आपने चरम पर होकर थोक किराना व्यापारियों को मोटा मुनाफा हो रहा है। परचून की छोटी-छोटी दुकानें पूरी तरह से खाली हैं अब थोक व्यापारियों की मौज हो रही । शासन जमाखोरी के खिलाफ कार्यवाही की बात कर रहा है। प्रदेश मुखिया घर-घर तक राशन पहुचाने का बंदोबस्त का आदेश कर रहे हैं। जिससे अमीर गल्ले का स्टाक करके गरीबों के पेट पर लात मार रहे है, जो देश व लोगों के लिए अच्छा नहीं है।
निघासन/लुधौरी-खीरी। देश संकट में फिर भी सब्जी विक्रेता मनमाने भाव में बेच रहे सब्जी, पुलिस ने गांव गांव जाकर कर रही लट्ठमार लॉकडाउन गांवो में लॉकडाउन का नियम तोड़कर लोग चहलकदमी करते रहते हैं डायल 112 में तैनात करणवीर सिंह, राजेन्द्र कुमार मौर्य ने चलाया लट्ठमार कर लॉकडाउन अपनाने का तरीका। लॉकडाउन को ताक पर रखने वालों के खिलाफ पुलिस दिख रही सख्त। गांवो में चहलकदमी कर रहे लोगों पर बरसाई लाठियां। सब्जी विक्रेता के मनमाने भाव पर लगाई रोकथाम, दोबारा भाव की शिकायत आई तो दर्ज करेंगे मुकदमा सब्जी के औने पौने दामो पर रोक लगाकर बेचने की हिदायत दी।