अम्बेडकर नगर।कोरोना वायरस COVID-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के बीच उपजिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचन्द्र सरोज पुलिस टीम के साथ बाजार में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान बाजार में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों निर्देश देते हुए घूमने वाले और वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर ने आम जनता से दैनिक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के दौरान संयम बरतने साथ अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की। उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा कि आप लोग घर पर ही रहकर खुद को सुरक्षित रखते हुये परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि लोग जब लॉक डाउन का पालन करेंगे तभी यह संभव हो पाएगा।साथ ही उचित रेटों पर दुकानदार सामान की बिक्री करे।कोई भी दुकानदार कालाबाजारी न करें।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक रामचन्द्र सरोज द्वारा जनता की मूल भूत आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए फल, साग,सब्जी,राशन गली मोहल्लों मे घर-घर पहुंचाया जा रहा है।
<no title>कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम, सीओ ने लॉक डाउन का जायजा लिया प्रभारी निरीक्षक अलीगंज द्वारा जनता को फल सब्जी राशन घर-घर पहुंचाया जा रहा है*