बस्ती., राज्य खाद्य आयोग उ0प्र0 की सदस्या श्रीमती सरोज प्रसाद ने स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्राविधानों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा किया। उन्होने जनपद में आधार की फीड़िग/सीड़िग, प्रवर्तन कार्य, जनपद, ब्लाक/उचित दर दुकान स्तर पर सतर्कता समितियों का गठन, सोशल आडिट की स्थिति तथा जिला शिकायत निवारण अधिकारी के स्तर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण सहित जनपद में डोर स्टेप डिलेवरी की अद्यतन स्थिति एवं ब्लाक गोदामों पर शासन द्वारा लगाये गये 05 मी0टन इलेक्ट्रानिक काॅटो के प्रयोग में आने वाले समस्याओं की गहनता से समीक्षा किया।
उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता के सापेक्ष शतप्रतिशत खाद्यान नियत समय पर उपलब्ध कराया जाय। डोर स्टेप डिलेवरी एवं इलेक्ट्रानिक काॅटों से शतप्रतिशत तौल कर खाद्यान दिये जाने में हैण्डलिंग की वर्तमान दर को बढाने हेतु शासन स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित किए जाने का आश्वासन दिया गया।
समीक्षा बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, विपणन एवं पूर्ति शाखा के निरीक्षक एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।
<no title> राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुपालन की समीक्षा हुई