प्रधानमंत्री कोष में दिए पचास हजार

 



सन्त कबीर नगर - कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के रोकथाम और देशवासियो के हित मे कार्य करने वाली प्रधानमंत्री राहत कोष का  हिस्सा बनते हुए प्रभा ग्रुप ने पचास हजार रुपये का सहयोग किया । इस दौरान प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना वायरस से देश को हर हाल मे मुक्त करना है इस सम्बन्ध मे भारत सरकार द्वारा जो भी कदम उठायेगा उसका पालन किया जायेगा , इसी क्रम मे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विषय परिस्थिति मे स्थापित किये गये पी एम राहत कोष मे पचास हजार रुपये का सहयोग प्रभा ग्रुप द्वारा दिया गया है । कोरोना वायरस से देश बहुत जल्द मुक्त हो जायेगा , इसके रोकथाम के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है लाकडाउन उसी का एक हिस्सा है । लाकडाउन एक बेहतर कदम है जिसका प्रभाव देखा जा रहा है हमारा देश बहुत हद तक इससे सुरक्षित हुआ है । हम सब लोगो की यह जिम्मेदारी बनती है कि भारत सरकार द्वारा लागू लाकडाउन व्यवस्था मे अपना सहयोग प्रदान करे । जब तक जन सहयोग नही होगा तब तक सारी व्यवस्था लचर दिखती नजर आयेगी । ऐसे मे हम भारतवासी का यह जिम्मेदारी बनती है कि प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गये हर कदम को अंगीकार करे , उसके अनुपालन मे किसी भी प्रकार से कही से भी कोई कोताही न बरती जाय , जहां कोताही बरती जायेगी वहां कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ेगा ।