- सेनिटाइजर से धुलवाया हाथ
- कोरोना के प्रति किया जागरूक
बस्ती। कोरोना महामारी के चलते सूमचे देश में लॉक डाउन है, उत्तर प्रदेश व बिहार के ऐसे लोग जो दिल्ली सहित अन्य राज्यों में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे, उसमें ज्यादातर लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं, बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पैदल ही अपनी मंजिल के लिए निकल पड़े हैं। दुकानें आदि सभी बंद हैं, ऐसे में इस लोगों की सहायता के लिए कुछ स्वयं सेवी संगठन काम कर रही हैं, इन्हीं संगठनों में से एक सोशल क्लब बस्ती भी है, जो शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले जरूरत मंदों में लंच पैकेट का वितरण कर उन्हें भोजन करा रही है। यही नहीं लोगों का हाथ भी सेनिटाइजर से धुलवाया जा रहा है। संस्थापक उमेश श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि संस्था की ओर से गांव-गांव में लोगों को जागरूक करते हुए उनमें मास्क का वितरण किया जा रहा है, इसके साथ ही जरूरतमंदों में राशन का भी वितरण कराया जा रहा है। बताते हैं कि संस्था का उद्देश्य है जरूरमंदों को सहायता उपलब्ध कराना है, इसी उद्देश्य के साथ संस्था काम कर रही है। इस कार्य में संस्था का सहयोग कटरा निवासी राघवेंद्र पांडेय व विवेकानंद कालोनी रौता निवासी शिवभगत लाल श्रीवास्तव भी कर रहे हैं, और ये लोगों से अपिल कर रहे हैं कि आप भी संस्था में सहायोग करें, जिससे जरूरत मंदों तक राहत सामग्री पहुंचती रहे। बताते हैं कि इस कार्य में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सभी का हौसला बढ़ा रहे हैं। महामंत्री दीपक गौंड, अमर सोनी, प्रवक्ता अखंड पाल कहते हैं कि कोरोना से बचने के लिए सफाई बहुत जरूरी है, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन व सेनिटाइजर से धोते रहे।