बस्ती 01 अप्रैल 2020, जिलाधिकारी आशुतोश निरंजन ने निर्देश दिया है कि जनपद में ऐसे समस्त व्यक्ति जो 12 मार्च के बाद विदेश यात्रा (भारत से बाहर) कर बस्ती वापस लौटे है वे सुरक्षा के दृष्टि से कोरोना के बचाव हेतु उनका निर्धारित प्रोटोकाल के अन्तर्गत चिकित्सीय स्किैनिंग सैम्पलिंग कराये जाना अनिवार्य है।
उन्होने नोबेल कोरोना वायरस के संवेदनशीलता के दृष्टिगत समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि ऐसे व्यक्तियों की सूचना हेल्फ लाइन नम्बर 05542-287774 पर दें।
------------
12 मार्च के बाद विदेश से आए व्यक्ति तत्काल सूचना दें जिलाधिकारी