266 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आठ अभियुक्त गिरफ्तार 20 कुंतल लहन बरामद*
 

 

 

 

अम्बेडकर नगर 15 अप्रैल 2020l अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया गया है।उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर,प्रभारी निरीक्षक इब्राहिमपुर संजय सिंह व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा सलोना घाट, खरीकाबारी,  आशाजीतपुर में छापेमारी कर 266 लीटर अवैध शराब के साथ 20 कुंतल लहन बरामद किया गया। आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।धारा 60आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैl