बाबा साहब भीमराव रामजी अम्बेडकर की 129 वी जयन्ती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक सादगी से अपने-अपने घरों पर मनाया।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि कर बाबा साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद कहा कि बाबा साहब असाधारण प्रतिभा के धनी थे।गरीबो,दलितों और पिछड़ों के लिये पूरे जीवन संघर्ष करने वाले बाबा साहब की जयन्ती आज भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन में अपने-अपने घर पर मना रहे है।जिले के हर मण्डल में दो जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सेवा कार्य किया गया।सेवा कार्य के दौरान कार्यकर्ताओ ने वंचितों,दलितों,पिछडो और गरीब परिवारों को नमो राशन किट या नमो भोजन पैकेट या फेस मास्क वितरित किये।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने घर पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि बाबा साहब का जीवन समाज को एक नयी प्रेरणा देता है।उनका सारा जीवन गरीबो,दलितों और पिछडो को समर्पित रहा।
विधायक जन्मेजय सिंह और विधायक काली प्रसाद ने घर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
वही पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव,विजय कुमार दूबे, मारकंडेय शाही,अनिरुद्ध मिश्रा,विजय बहादुर दूबे, निशिरंजन तिवारी,भूपेंद्र सिंह, अजय शाही,अजय दूबे, संजय सिंह,प्रेम गुप्ता,श्रीनिवास मणि,रामशीष प्रसाद,अरुण सिंह,राजेन्द्र मल्ल,प्रमोद शाही,रमेश सिंह सैथवार, गंगा कुशवाहा,उषा पासवान,अजय उपाध्याय,संजय राव,अम्बिकेश पाण्डेय,सतेन्द्र मणि, हेमंत मिश्रा, महेश मणि, शिवकुमार राजभर,निर्मला गौतम,अभिषेक जायसवाल,पवन मिश्रा, संजय पाण्डेय,धनुषधारी मणि, रामदास मिश्रा, सी.पी. सिंह,रामाज्ञा चौहान,नवीन सिंह समेत सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों और सेक्टर प्रमुखों ने अपने-अपने घरों पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पाजंलि कर जयन्ती को मनाया।