भाजपा नेता ने दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच बांटा खाद्य सामग्री
देवरिया।

भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयनाथ कुशवाहा गुड्डन भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के अकटही, खडेसर, सिकरहटा, सोहनपुर, गांव का दौरा करके दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराया। 25 मार्च से लाक डाउन की घोषणा होने के बाद प्राइवेट संस्थाओं से लेकर दैनिक मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी चलाने वाले मजदूरों की आमदनी बंद हो गई है । लाक डाउन के दौरान कोई भूखा ना रहे इसके लिए सरकार से लेकर समाजसेवी एवं राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करके लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने लोगों से  आग्रह किया कि आप लोग कोविड-19 की लड़ाई को जीतने के लिए सरकार का सहयोग करें। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। लक्ष्मणरेखा का उल्लंघन न करते हुए अपने घरों में रहे ।बहुत आवश्यकता पड़ने पर बाहर निकले। बाहर जाने पर आप सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखें । इन्हीं सारी बातों का पालन करके हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण को अपने देश में फैलने से रोक सकते हैं। आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि लाक डाउन के दौरान किसी को भूखों नहीं रहने दिया जाएगा। आपके भोजन की आवश्यक सामग्री समय-समय पर मुहैया करायी जाएगी।