बुजुर्ग अकेले हैं तो घबराएं नहीं परेशानी होने पर 1070 पर फोन करें

बस्ती 03 अप्रैल 2020, सू.वि.,  यदि कोई बुजुर्ग घर में अकेले रहता है और फोन पर किसी से बात करना चाहता है या अन्य किसी प्रकार की मदद  चाहिए तो उ0प्र0 सरकार के राहत आयुक्त द्वारा जारी 1070 हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर सकता है। उक्त जानकारी  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी परेशानी से गुजर रहा है तो वह 1070 राहत कंट्रोल रूम के साथ-साथ 9454441036 पर भी सम्पर्क कर सकता है।