देवरिया के जिलाधिकारी ने किया कोटेका निरीक्षण
देवरिया|  जिलाधिकारी अमित किशोर आज कोटेदारों द्वारा राशन वितरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कोटेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि सुचारू रूप से राशन का वितरण सुनिश्चित करें । सेनेटाइजर का भी उपयोग आने वाले लोगों से करायें तथा सामाजिक दूरी का भी अनुपालन अवश्य ही सुनिश्चित करायें, इसमें किसी प्रकार की कोताही/शिथिलता न हो,इसका ध्यान रखें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।   

      जिलाधिकारी श्री किशोर नगर के वार्ड नंबर 19 वसियवा के सरकारी उचित दर की दुकान जनता 2/5 का निरीक्षण किया। लोगों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने के साथ ही उनके हाथों में सेनेटाइजर लगवाया। इसके उपरांत वे बैतालपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बेलही तिवारी के कोटे की दुकान का निरीक्षण किया। कोटेदार द्वारा बताया गया कि आज अंत्योदय कार्ड के 24 लोगों को राशन दिया गया है । इस ग्राम पंचायत में 30 अंत्योदय कार्डधारक तथा 178 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है तथा राशन वितरण कार्य हेतु नोडल अधिकारी भी नामित हैं, जिनकी उपस्थिति में वितरण का कार्य किया गया है। इसके उपरांत जिलाधिकारी विक्रमपुर बासपार के उचित दर की दुकान का जायजा लिये, जहां वितरण का कार्य चल रहा था। नोडल अधिकारी धर्मेंद्र शाही उपस्थित थे।   सोशल डिस्टेंसी बना हुआ था। पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से वितरण का कार्य किया जा रहा था। यह सब देख जिलाधिकारी ने गुड कहा तथा आगे भी इसी तरह के कार्य करने और कार्डधारकों  को कोई दिक्कत न हो इसका ध्यान रखने को कहा।

      इसके उपरांत जिलाधिकारी रामनाथ देवरिया वार्ड नंबर 2 में अपनी गाड़ी रोकी, वहां मौजूद बुच्ची देवी, रामदयाल एवं उनकी परिवारीजनों से विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास मिलने आदि की जानकारी की। राशन वितरण की भी जानकारी की। कोटेदार सिरताज मणि द्वारा बताया गया कि राशन का वितरण शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को निर्धारित मानक अनुरूप खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें।   

    जिलाधिकारी इस दौरान लोगों से पशुओं के चारे, भूसा एवं सब्जी व अन्य आवश्यक सामानों की उपलब्धता की जानकारी किए ।  बताया गया कि भूसा उपलब्ध है तथा आवश्यक सामान की उपलब्धता वाहनों द्वारा हो रही है।