देवरिया| कोरोना-19 माहामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए डी0सी0 सिंह भूतपूर्व जज/ मेम्बर यू0पी0एस0सी0 प्रयागराज ने 01 लाख 5 हजार का चेक, जनपद के बालरोग विशेषज्ञ डा0 सतीश चन्द्र श्रीवास्तव ने 01 लाख 01 हजार रूपए का चेक तथा मेडिकल एजेन्सी के सुशील कुमार पाठक ने 25 हजार रुपए का सहायता चेक जिलाधिकारी अमित किशोर को उनके कार्यकक्ष में प्रदान किये|
जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की।
इस अवसर पर पूर्व एम0एल0सी0/ पूर्व भाजपा अध्यक्ष महेंद्र यादव भी उपस्थित रहें|