गरीबों की सेवा में निकले लोग, संजाफी देवी सेवा संस्थान ने बांटे खाद्यान्न बस्ती। कोराना वायरस के कारण लॉक डाउन को


बस्ती। कोराना वायरस के कारण लॉक डाउन को देखते हुये संजाफी देवी सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व  प्रदेश सचिव  कृष्ण चन्द्र सिंह के नेतृत्व में अनेक  परिवारों में खाद्यान्न, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण कराया गया। इसी में ग्राम ग्राम पंचायत दुबखरा को पूरी तरह से दवाओं का छिड़काव कराते हुये सेनेटाइज किया गया।
सपा नेता कृष्ण चन्द्र सिंह  ने भूअर ,महरीखॉवा, सिविल लाइन, फुटहियॉ, दुबखरा आदि क्षेत्रों में खाद्यान्न, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण कराते हुये कहा कि कोई परिवार भूखा न सोने पाये इसके लिये हर संभव उपाय किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित गरीब परिवारों  पर विशेष नजर है कि वहां कोई कमी न होने पाये।
गरीबांे में खाद्यान्न, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण  करने में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  धु्रव चन्द्र सिंह,  संजाफी देवी सेवा संस्थान के महामंत्री एवं एपीएन पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, डा. आनन्द प्रताप सिंह, डा. ऋषभ प्रताप सिंह, डा. प्रशान्त  चौधरी, चन्द्रकेश सिंह मनोज, ई. अक्षय  प्रताप सिंह, बलराम तिवारी, राहुल,  चौधरी आदि ने समान दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये योगदान दिया।