देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खामपार ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान अंजना देवी ने गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आशा बहुओं के माध्यम से गांव में प्रत्येक परिवार को 3-3 डिटॉल साबुन वितरण कराया । साथ ही ग्राम पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। ग्राम प्रधान अंजना देवी ने बताया कि सरकार के द्वारा जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहा है उसके अनुरूप ग्रामीणों के स्वास्थ्य को देखते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा साफ सफाई के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाक डाउन का सजगता से पालन करने के लिए ग्रामीणों से अपील भी की जा रही है।
ग्राम प्रधान अंजना देवी ने गांव में बांटे डिटॉल साबुन