बस्ती । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने राशन की दूकानों पर खाद्यान्न प्रहरी की तरह ग्रामीण क्षेत्रों के बैंको पर सहयोग के लिये भाजयुमो को दायित्व सौंपा है। भाजयुमो पदाधिकारीए कार्यकर्ता अपने.अपने क्षेत्रों के बैंकांे पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन कराते हुये लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के साथ ही प्रधानमंत्री केयर एकाउन्ट में धन जमा करने आग्रह करेंगे।
जिलाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने बताया कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष शिवांशु मिश्र को दायित्व सौंपा गया है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों पर सहयोग हेतु लोगों का दायित्व निर्धारण करें। इससे लॉक डाउन कराने में अथक परिश्रम कर रहे पुलिस कर्मियों को भी कुछ सुविधा होगी। भाजपा जिला महामंत्री राम चरन चौधरी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार 20 अप्रैल से भाजयुमो कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र को छोड़ ग्रामीण बैंको पर उपभोक्ताओं का सहयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाये रखने में योगदान करेंगे।
ग्रामीण बैंको पर उपभोक्ताओं का सहयोग करेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता