बस्ती । बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं अबुल खैर ट्रस्ट 38 के मुतवल्ली मो. अकरम ने शनिवार को जरूरतमंदों में खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया। सोनूपार, रामपुर, मुण्डेरवा कस्बा आदि क्षेत्रों के गरीबों में खाद्यान्न सामग्री आदि वितरित करते हुये मो. अकरम ने लोगों से कहा कि वे लॉक डाउन का कडाई से पालन करें और घरों से बाहर न निकले। कहा कि कोरोना वायरस जान लेवा है। अपनी जिन्दगी को बचाने के लिये लोग स्वयं सतर्क रहें।
खाद्यान्न व सामग्री वितरण में राजू दूबे, मो. अशरफ, अब्दुल रसीद, राम मास्टर, मो. अरशद, निसार अहमद आदि ने योगदान दिया।
जरूरतमंदों में बाटे खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर