देवरिया।| जिलाधिकारी अमित किशोर सदर ब्लाक अंतर्गत बैकुंठपुर के मुसहर टोले में लगभग 100 मास्क एवं सेनेटाइजर किट का वितरण इस टोले के लोगो में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। सेनेटाइजर व मास्क अपनाएं। साफ-सफाई रखें तथा अफवाहों से दूर रहें। यदि कोई बाहरी व्यक्ति आए तो उसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि उसे क्वॉरेंटाइन कर उसका चेकअप कराया जा सके। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन हम सभी को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के लिए है, इसलिए इसका पालन अनिवार्य रूप से करें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सदर आलोक दत्त उपाध्याय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक सरोज कुमार, ए0डी0ओ0 पंचायत चंद्रभूषण तिवारी व अन्य जुड़े कर्मी आदि उपस्थित रहें।