बस्ती 20 अप्रैल 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रुधौली तहसील के जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर कोरोना वायरस मरीजों को रखे जाने, उनके खान-पान तथा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रहने की अलग-अलग भवनों में व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुदौली नीरज प्रसाद पटेल तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
विद्यालय के बॉयज हॉस्टल में कुल 192 बेड हैं। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यहां पर लगभग 90 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जा सकता है। इसी से लगा हुआ हॉस्टल है, जिसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को रहने की सुविधा हो जाएगी। साथ में लगे हुए भवन में किचन बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने बॉयज हॉस्टल को चारों तरफ से बैरीकेट कराया है। इसकी साफ-सफाई हो रही है सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है। बॉयज हॉस्टल में कुल 28-28 शौचालय एवं बाथरूम में इसके भी नियमित सफाई के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने के लिए यह तीनों भवन एकदम से अलग चयन किया गया है। इससे बाकी स्टाफ की कॉलोनी, शैक्षणिक भवन, प्रशासनिक भवन काफी अलग है। इनका किचन भी अलग होगा। वर्तमान समय में यहां पर छुट्टी चल रही है और 11 बच्चों को छोड़कर सभी अपने अपने घर चले गए।
जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने 11 बच्चों को जो ईस्ट गोदावरी जिले के हैं को परिवहन निगम की बस से भिजवाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बस के साथ नवोदय विद्यालय का स्टाफ तथा सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी भी जाएंगे ईस्ट गोदावरी में स्थित नवोदय विद्यालय में बस्ती जिले के रहने वाले 25 बच्चे हैं जिन्हें इस बस के द्वारा बस्ती वापस लाया जाएगा।इसकी संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी रुधौली को सौंपी है।इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर एवं आस-पास के अन्य जिलों के संविदा कर्मी को भी उनको अपने जिले भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।
--------------
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया