कानून व्यवस्था के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचंद्र सरोज जरूरत मन्दो को घर घर पहुँचा रहे है राशन*
 

 

 

अम्बेडकर नगर।महामारी कोरोना वायरस(covid-19) के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए एसडीएम टाण्डा,अभिषेक पाठक,क्षेत्राधिकारी टाण्डा अमर बहादुर लोगों को लगातार जागरूक करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ गरीब,जरूरत मन्दो की मदत करने में लगे हुए है।प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचंद्र सरोज गरीब जरूरत मन्दो को खाना खिला रहे है।गरीब जरूरत मन्दो को स्वयं घर-घर राशन पहुँचाने में लगातार पुलिस टीम के साथ मदत करने में लगे हुए है।प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदारी से जरूरत मन्दो की मदत करने में जुटा है।कही पे कोई भूखा न रहे साथ ही लोगों को घर मे रहने की अपील किये पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर जिले के थानेदार कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहे हैं।लॉकडाउन में कानून व्यवस्था से लेकर रोजमर्रा की जरूरत को आम लोगों तक पहुंचाने में खाकी अपना अहम रोल निभा रही है लेकिन संकट की इस घड़ी में भूखों तक खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन भी खाकी द्वारा बखूबी किया जा रहा है।वैसे अभी तक गरीबों की मदद करने व भूखों तक खाना पहुंचाने में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा खाकी रत्नों का नाम फेहरिस्त में शामिल है।भोजन और जरूरी चीजों के संकट से जूझ रहे लोगों तक थाना प्रभारी अलीगंज रामचंद्र सरोज,प्रभारी निरीक्षक इब्राहिमपुर संजय सिंह द्वारा लगातार भोजन,व राशन का वितरण किसी वरदान से कम नहीं है।