बीकापुर-अयोध्याकोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पातूपुर मजरा बल्लीपुर गांव में बीती रात एक किसान के घर से चोर रखा थ्रेसर उठा ले गए।जब परिजन सो कर सुबह उठे तो देखा थ्रेसर गायब था। आसपास काफी खोजबीन किया न मिलने पर कोतवाली पुलिस को थ्रेसर चोरी की तहरीर दी। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पातूपुर बल्लीपुर निवासी जितेंद्र कुमार तिवारी पुत्र रामकृपाल तिवारी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया है कि गुरुवार बीती रात मेरे घर पर रखा पंजाब थ्रेसर गेहू मड़ाई धवाई के लिए रखा था जिसकी कीमत लगभग घ्100000 है चोर चुरा ले गए।
किसान के घर से चोर उठा ले गये थ्रेसर