कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन में नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज के अध्यक्ष व ईओ गरीब जरूरत मन्दो का बने सहारा*

 


 


अम्बेडकर नगर।महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने के लिए शासन प्रशासन हर तरह से लोगो से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील कर रहे है।लॉकडाउन में इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि निजाम अहमद और अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने घर-घर जाकर गरीब, जरूरत मन्दो को राशन वितरण कर रहे है। ऐसे में जरूरत मन्दो के चेहरे पर खुसी है।कि उनको सहारा मिल रहा है और नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने कहा कि नगर पंचयात इल्तिफ़ात गंज में कोई भी भूखा नही रहेगा हर गरीब,जरूरत मन्दो को घर-घर राशन पहुँचाने का कार्य चलता रहेगा इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए अपील किये कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का सहयोग करें अपने घर पे रहे साफ सफाई रखें हाथों को  साबुन,हैंडवॉश से हर एक घंटे में धुलते रहे।मास्क लगा कर रखें अगर बहुत जरूरी काम काम है बाहर जाने का तो मास्क लगा कर हैंडगलो सेनेटाइजर साथ ले कर जाएं वापस आने पर कपड़ो को निकाल कर अच्छे से धो ले या एक जगह रख दे और हाथ,मुँह को अच्छी तरह से साफ करें हो सके तो नहा ले बेहतर होगा इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा नही रहता।नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज की तरफ से गली,मोहलो,सड़कों की साफ सफाई निरंतर हो रही है सभी को सेनेटाइज किया जा रहा फॉगिंग लगातार किया जा रहा।