कोरोना से बचाव हेतु जिला प्रशासन जनता को निरंतर कर रहा है जागरूक
देवरिया| कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।  जिला प्रशासन लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित करा रहा है, वही साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन का भी कार्य पूरी तत्परता से कराए जाने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया है।  इसके साथ ही कंट्रोल रूम एवं सोशल मीडिया के माध्यम जन सामान्य से प्राप्त शिकायत/सुझाव का भी संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं का समाधान भी करा रही है।    सोशल मीडिया के माध्यम से 220 समस्याएं व सुझाव आए, सभी का समाधान सोशल मीडिया, ट्विटर आदि के माध्यम से किया गया।  वर्तमान समय में सोशल मीडिया से प्राप्त कोई प्रकरण लंबित नहीं है।  आगे भी इसी तरह सक्रियता रखते हुए प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का समाधान किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी अमित किशोर ने संबंधित अधिकारियों को दिया है।