देवरिया।
जिस समय लोग अपने घरो मै बैठकर लाकडाउन का पालन कर रहे है उसी समय सड़क पर उतर कर पसीना बहाकर कुछ समाज के समाजसेवियो से लेकर के कुछ राजनीतिज्ञ लोगों के द्वारा लोगों में सैनिटाइजर और मास्क बांटे जा रहे हैं, भोजन बांटा जाता है तो देख कर और सुन कर अच्छा लगता है । रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता , भारत सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के सदस्य प्रताप अंकित तिवारी के द्वारा विगत कई दिनों से रुद्रपुर विधानसभा के ऐसे जनमानस जो गरीब तबके के हैं मजदूर वर्ग के हैं उनको सैनिटाइजर मास्क और भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं ,यहां तक कि जो लोग अन्य प्रांतों से स्कूल कॉलेज के बाहर ठहरे हुए हैं उनको भी भोजन सहित ,खाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करवा रहे हैं । सडक पर कोई ठेला वाला ,कोई खोन्चा वाला या कोई साइकिल से चलने वाला जो बिना मास्क का है तो उसे अंकित तिवारी के द्वारा मास्क की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है ।
। ऐसे मरीज जिनके पास दवा खरीदने तक के लिए पैसे नहीं है उनको दवा भी मुहैया कराते हैं। गरीब परिवारों में राशन मुहैया कराते हैं । अंकित तिवारी ने अपने विधानसभा सहित अन्य लोगों को एक नंबर जारी किया है ,उनका कहना है कि इस नंबर पर जरूरतमंद लोग फोन करें और हर आवश्यक सामग्री निशुल्क उनके पास तक पहुंचाई जायेगी । साथ ही लोगों से अपील भी किया की लाक डाउन का पालन करें । यह नम्बर 9889093378 जरूरतमंद लोगो के लिए है।