थाना क्षेत्र के गरीब असहाय परिवारों की मदद के लिए थाने में जनसहयोग से बनवाया गया खाद्यान्न भंडार
थानाध्यक्ष तिलोकपुर, रणधीर कुमार मिश्रा के मानवीय और सकारात्मक सोच से हुआ यह फलीभूत।
लॉकडाउन की इस विषम परिस्थिति में थाने से अब तक कई गरीब परिवारों को मुहैया कराया जा चुका है खाद्यान्न
कोरोना वायरस अंतर राष्ट्रीय आपदा का रूप जहां ले चुका है वहीं पर पूरे भारतवर्ष को 21 दिनों के लिए इस महामारी से बचाने के लिए लाक डाउन घोषित किया गया है इसी कड़ी में जनपद सिद्धार्थनगर को भी 14 अप्रैल तक के लिए लाक डाउन घोषित किया गया है जिसको लेकर के बाहर से आ रहे लोगों क्षेत्र के गरीब असहाय के लिए प्रशासन द्वारा उनके भोजन पानी सहित तमाम सुविधाओं का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है जिले की तिलोकपुर थाना गरीब असहाय परिवारों की मदद के लिए एक मिसाल बना हुआ है क्षेत्र के गरीब असहाय परिवारों के भोजन की व्यवस्था खाद्यान्न की व्यवस्था के लिए थाने में एक अलग से खाद्यान्न भंडार बनाया गया है जो जन सहयोग से और तिलोकपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा के सकारात्मक हौसले और मानवीय कार्यों की एक जीती जागती मिसाल बनी हुई है तिलोकपुर थाना इंचार्ज रणधीर कुमार मिश्रा की देख रेख में क्षेत्र के गरीब असहाय परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है थाना क्षेत्र के कई गरीब असहाय परिवार को लाकडाउन की इस विषम परिस्थिति में सहारा देने का काम तिलोकपुर थाना कर रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा का कहना है कि लाक डाउन की इस विषम परिस्थिति में गरीब असहाय परिवार जिनके भोजन की व्यवस्था नहीं है थाना परिवार उनके लिए 24 घंटे इस सेवा को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है जन सहयोग से थाने में खाद्यान्न भंडार बनाया गया है जिसके चलते कई परिवारों को अब तक खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा चुका है और आगे भी यह जनसेवा जारी रहेगा।थाना क्षेत्र में
जिस भी परिवार को भरण पोषण भोजन की समस्या है उसके लिए चौबीसों घंटे यह सेवा उपलब्ध रहेगी।
करुणा वायरस महामारी के चलते। लाक डाउन का सभी क्षेत्रवासी पूर्ण रुप से पालन करें। किसी प्रकार का उल्लंघन ना करें। क्षेत्र में कोई भी आर्थिक परेशानी से गरीब परिवार ना भूखा न रहे यह थाना की प्रथम प्राथमिकता हैं और शासन का यही फरमान भी है।