अम्बेडकर नगर।बसखारी नगर पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण विधायक प्रतिनिधि ने नगर पंचायत की आफिस में सम्बंधित अधिकारियों को लगाई फटकार कहा कि बसखारी के कई वार्डों में सेनेटाइज के नाम पर किसी तरह की दवा का छिड़काव नही हो रहा है जो कोरोना वायरस जैसे महामारी को लेकर घातक साबित हो सकता है इसके लिए अधिकारियों में हड़कम्म मचा और तुरन्त बसखारी के कई वार्डों में हुआ दवा का छिड़काव और लोगो ने लिया राहत की सांस श्याम बाबू ने कहा कि देश के ऊपर आये बिपदा के समय भी कई विभागों के कर्मचारी अपने आदतों से बाज नही आ रहें वो अपने कामो में सुधार लावे अन्यथा उनके विरुद्ध लिखापढ़ी अवश्य होगी उन्होंने कहा कि सभी को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण मानवता को खतरे में डालने का कोई हक नही है क्षेत्रवासियों से अपील की है कि हमे अपने किसी बहुत आवश्यक कारण से ही बाहर निकलना है क्योंकि हमारी जरा सी भी लापरवाही हमारे लोगो को खतरे में डालकर पूरे हिंदुस्तान को अपने चपेट में लेने का काम कोरोना करेगा जिसका खामियाजा हमे अपना बहुत नुकसान करके भुगतना पड़ेगा इसलिए हम सभी सरकार के हर निर्देशो का पालन करे ताकि हमारे साथ हमारा देश सुरक्षित हो सके उनके साथ अभिषेक गुप्ता,शिवम मौजूद रहे।
र्मा
म्बे