पर्यावरण, पक्षियों के संरक्षण के साथ मना पृथ्वी दिवस


रंगोली द्वारा किया भूअलंकरण
बस्ती। संस्कार भारती के मूल उद्देश्यों में शामिल है ,पक्षियों और पर्यावरण का संरक्षण और इसके साथ ही विश्व पृथ्वी दिवस को भूअलंकरण दिवस के रुप में मनाने की गौरवशाली परम्परा रही।
यह विचार कार्यकारी   अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त डा. पुष्पलता मिश्रा ने व्यक्त किया, कहा कि लॉक डाउन के चलते कोई सामूहिक कार्यक्रम न करते हुए सभी सदस्यों से अपने अपने घर पर भूअलंकरण,रंगोली आदि कार्यक्रम सम्पन्न करने का सुझाव दिया।
व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिए सत्या मिश्रा नगर अध्यक्ष,सरिता शुक्ला, अनुपमा, सुधा सिंह, रंजना अग्रहरि, शालनी आदि ने पर्यावरण और पक्षियों की सुरक्षा,संरक्षण की शपथ ली।