बस्ती 02 अप्रैल 2020। रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के
निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानो पर हुई आगजनी में पीड़ित
परिवारो को आर्थिक सहायता एवं राहत सामग्री मुहैया कराते हुए शासन
प्रशासन से सथासम्भव मदद कराने के लिए आश्वस्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि तहसील रूधौली के ब्लाक साऊँघाट अन्तर्गत ग्राम सभा
सोनौरा में सुभाष विश्वकर्मा के छप्पर के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों
में आग लग जाने के कारण दो मावेशी एवं लाखो का सामान जलकर खाक हो गया था।
इसी प्रकार तहसील भानपुर अन्तर्गत ब्लाक सल्टौआ के ग्राम संसारपुर में
हुई आगजनी में गांव निवासी लवकुश व कृपाल तथा ग्राम औड़जंगल में देवेन्द्र
के छप्पर का मकान एवं अनाज, कपड़ इत्यादि सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो
गया था। इसी प्रकार से राम नगर ब्लाक अन्तर्गत मझौवा लालसिंह निवासी राम
कुमार के मकान में लगी आग के चपेट में आकर तीन जानवर बुरी तरह से झुलस
गये जिसमें एक जानवर की मौत भी हो गयी थी। इसकी सूचना जब रूधौली विधायक
संजय प्रताप जायसवाल को हुई तो उन्होने तत्काल अपने प्रतिनिधि मनोज सिंह
एवं रणजीत यादव ’पिन्टू’ को घटना स्थल पर भेजकर पीड़ित परिवारो को आर्थिक
सहायता सहित राशन सामग्री मुहैया कराते हुए उनकी मदद की तथा आगजनी से
पीड़ित परिवारो ढांढस बधाते हुए शासन- प्रशासन से भी यथा सम्भव आर्थिक मदद
दिलाये जाने के लिए आश्वासन दिया। विधायक के इस दरियादिली की प्रशंसा
विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगो ने की। श्री जायसवाल ने बताया है कि रूधौली
विधानसभा के सभी लोग मेरे परिवार के सामान है। उनके दुख सुख में कदम दर
कदम चलना एवं उनकी समस्याओं की चिन्ता एवं उसका समाधान करना हम जैसे
जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। इस मौके पर विक्की गुप्ता, घन्श्याम थापा,
संजीव पाठक, उमेश, धनन्जय, अतुल यादव, वेचन प्रसाद सहित तमाम लोगो ने
पीड़ितो की मदद में अपना सहयोग दिया।
पीड़ित को मिली सहायता =संजय जयसवाल