प्रा0वि0वैनियाखास में प्रदेश से आए लोगों को किया गया क्वारेंटाइन, निरीक्षण करने पहुँची पुलिस

 


सिद्धार्थनगर मे कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव व फैलाव को रोकने के ध्येय से 28 मार्च के बाद प्रदेश से आए लोगों को 14 दिनों के लिए गाँव के सरकारी भवन में परिवार से अलग रहने का आदेश जारी हुआ है।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित ग्रामप्रधानों को दी गयी।जिला प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए बेहद गम्भीर है। वहीं गांव के कुछ लोगो के गैर जिम्मेदार रवैये से सरकार और जिला प्रशासन की सतर्कता को नजरअंदाज करते हुए भी देखा जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को बिन बुलाए मेहमान की तरह न्यौता दिया जा रहा है। मामला।  प्राथमिक विद्यालय वैनियाखास का है  जहां पर प्रदेश से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। गांव के कुछ गैर जिम्मेदार माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को विद्यालय में क्वारेन्टीन टाइम में रह रहे लोगों के संपर्क में छोड़े हुए हैं और इन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपको बताते चले कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के प्रा0वि0 वैनिया खास में प्रदेश से आये 6 ब्यक्तियो को एकांतवास में रखा गया।जिनके भोजन पानी की व्यवस्था वही विद्यालय में ही की जा रही है। मंगलवार की शाम को तिलोकपुर की पुलिस ने वैनियाखास गाँव में पहुँचकर  गांव वालों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और फैलाव के सम्बंध में जानकारी दी और किसी को बाहर न निकलने व  क्वारेन्टीन रह रहे लोगो के सम्पर्क से दूर रखने की अपील की।पुलिस ने विद्यालय में एकांतवास में रह रहे लोगों का निरीक्षण किया साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व फैलाव से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तिलोकपुर थाने के हल्का इंस्पेक्टर जयप्रकाश तिवारी ने पुलिस बल के साथ में क्षेत्र के कई गाँवो में क्वॉरेंटाइन  भवन का निरीक्षण किया दी जा रही सुविधाओं को जाना और एकांतवास में रह रहे लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष निर्देश भी दिए