देवरिया।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की जनता से किया गया अपील 5 अप्रैल बुधवार की रात गांव, गली एवं मोहल्ले में देखने को मिला। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सभी गांव में प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार गांव के लोगों ने अपने अपने घरों की बत्तियां बंद कर अपने घर के बालकनी में या दरवाजे पर मोमबत्ती, दीप, टॉर्च एवं मोबाइल का फ्लैश जलाकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकता का संदेश दिया । साथ ही साथ ग्रामीणों ने 9 मिनट तक ईश्वर से प्रार्थना किया की कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से भारत को शीघ्र से शीघ्र मुक्त करें। ताकि भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ चले। कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च से भारत पूर्ण रूप से लाक डाउन के दौर से गुजर रहा है। जिसके कारण देश के विकास का पहिया थम गया है। लेकिन देश के लोगों को भारत के प्रधानमंत्री पर विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में भारत जीतेगा कोरोना हारेगा और भारत विश्व गुरु बनेगा।