पुलिस अधीक्षक देवरिया एवं उनकी पत्नी ने गरीबों में बांटे लंच पैकेट

देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती कविता मिश्र एवं पुत्र श्री अंशुमान मिश्र के साथ नाथ नगर जनपद देवरिया स्थित मा0 कांशी राम आवास में रह रहे गरीब, मजदूर परिवारों को कुल 250 लन्च पैकेट का वितरण किया गया। जहाॅ पर पुलिस अधीक्षक देवरिया की पत्नी श्रीमती कविता मिश्र व पुत्र श्री अंशुमान मिश्र द्वारा लन्च पैकेट का वितरण करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई एवं बार-बार साबुन से हाथ धुलने तथा लाॅक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।