बस्ती। कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच कोई गरीब परिवार भूखा न रहने पाये इसके लिये अनेक सामाजिक संगठन लगातार सहयोग कर रहे हैं। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष किशन कुमार गोयल, उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने रोटरी परिवार की ओर से जिला प्रशासन को खाद्यान्न, आटा, चावल, दाल, सरसो तेल, आलू, सोयाबीन, नमक, सब्जी मसाला, नहाने व कपड़े का साबुन आदि जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
रोटेरियन डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि बीमारी को मिटाने के साथ ही कोई गरीब भूखा न रहे इसके प्रबन्ध में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। संसाधनों को प्रशासन को इस उद्देश्य से सौंपा गया जिससे पात्रों तक वे पहुंच सके। आवश्यकता पडी तो और प्रयास किये जायेंगे। प्रशासन को खाद्यान्न व अन्य सामान भेंट करते समय रोटेरियन अरविन्द अग्रवाल, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, अच्युत अग्रवाल, मोनुरूद्दीन अहमद, प्रतिभा गोयल, विजय गोयल, वृजभूषण पाण्डेय आदि शामिल रहे।
रोटरी ग्रेटर ने प्रशासन को सौंपा खाद्यान्न, मसाला