बस्ती। कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान जारी रखने वाले कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती के डा. एस.पी. सिंह, मधुर भाटिया के संयोजन में प्रमुख स्थानों पर पुष्प वर्षा ,सैनिटाइजर, गमछा ,मास्क ,मिष्ठान देकर व आरती उतारकर सम्मानित किया गया।
शहर के सुर्तीहट्टा, करुआ बाबा, दक्षिण दरवाजा ,गांधीनगर, कंपनी बाग, आवास विकास आदि प्रमुख स्थानों पर कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नरेन्द्र भाटिया, सुधीर अग्रवाल, रविशंकर, नागेन्द्र कुंवर, आशीष, अभय, दिलीप, मधुरेश, संजय गाडिया, अमन गाडिया, मयंक गाडिया, उत्सव गाडिया, सुरेन्द्र, रामजी, ओम प्रकाश आर्य, जितेन्द्र यादव, प्रदीप, गोविन्द शर्मा, विकास अग्रवाल, अमर सिंह, प्रमोद जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, पंकज आदि ने योगदान दिया।
सम्मानित किये गये कोरोना योद्धा सफाईकर्मी