बस्ती। कोराना संकट और लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुये शोसल क्लब की ओर से गरीबों के सहयोग का सिलसिला जारी है। बुधवार को क्लब अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में विजय श्रीवास्तव के सहयोग से आनन्द नगर कटरा के 7 गरीब परिवारों में खाद्यान्न का वितरण किया गया। क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, महामंत्री अमर सोनी ने कहा कि जब से लॉक डाउन हुआ है क्लब की ओर से बाहर से आने वाले श्रमिकों को भोजन, सहायता, मास्क, सेनेटेजाइर आदि के वितरण का सिलसिला जारी है। यथा संभव जन सहयोग से यह क्रम जारी रखा जायेगा। क्लब के दीपक दीपक गौड,़ अखंड पाल, गुड्डू उपाध्याय, राहुल पटेल, शैलेश पटेल आदि ने खाद्यान्न वितरण में सहयोग दिया।
शोसल क्लब ने गरीबों में बाटा खाद्यान्न