सिवान में मिले करोना के मरीज यूपी बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी
 

अरुण कुमार राव

देवरिया।

बिहार के सिवान जनपद में अभी तक 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। जिसे लेकर यूपी का प्रशासन अलर्ट है। जिला व तहसील प्रशासन द्वारा बिहार बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। इस क्रम में एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल द्वारा भाटपार रानी के सोहगरा बॉर्डर, रामपुर बुजुर्ग बॉर्डर, का निरीक्षण किया गया है।जबकि एडिशनल एसपी शिष्यपाल द्वारा खामपार के कुकुर घाटी व भटनी के बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल द्वारा निर्देशित किया गया है कि बिहार बॉर्डर पूर्ण रूप से सील रहेगा। आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। सब्जी बाजार व दवा खरीदने के लिए छूट दी गई थी किंतु उसे भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। न तो यूपी के लोग बिहार जा पाएंगे और न तो बिहार के लोगों यूपी आने की छूट दी जाएगी।

एसडीएम भाटपार रानी ध्रुव कुमार शुक्ल ने बताया की सरहद के कुछ छोटे-छोटे रास्ते भी हैं जो बिहार प्रांत को जोड़ते हैं ।उन सभी रास्तों को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव एवं लेखपालों के सहयोग से पूर्णतया सील कर दिया गया है। उधर एडिशनल एसपी शिष्यपाल द्वारा कुकुर घाटी बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि बिहार का बॉर्डर पूर्णतया शील रहेगा। किसी भी स्थिति में न तो बिहार के लोग यूपी में प्रवेश करेंगे और न तो यूपी के लोगों बिहार में प्रवेश करने की छूट दी जाएगी।