वेतन बिल तत्काल प्रस्तुत करें
देवरिया। कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत कर्मचारियों के वेतन माह मार्च 2020 का  भुगतान माह अप्रैल प्रथम सप्ताह में बजट आवंटन के प्रत्याशा में किए जाने का शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है| इसी क्रम में उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय/ विभाग का वेतन माह मार्च 2020 की बिल तत्कालिक रूप से तैयार कर कोषागार में प्रस्तुत कर ने को कहा है, ताकि शासन के निर्देश के क्रम में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में भुगतान किया जा सके|