अंबेडकरनगर । टाण्डा विधायक संजूदेवी के पहल पर उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू ने खुद को सुरक्षित रखते हुए क्षेत्र के अलग अलग कोटा की दुकान का औचक निरिक्षण किया जिसमें सरकार के विपरीत गल्ला वितरण पर किछौछा नगर पंचायत की सैयद मुसर्रफ हुसैन की दुकान पर कम तौल की शिकायत पर जांच के बाद दुकान के कर्मचारी माफी मांगने की स्थिति में गिड़गिड़ाने लगे और फिर ऐसी गलती न करने की बिनती करने लगे जिस पर श्याम बाबू ने सख्ती से हिदायत दी और जितने भी लोगो को कम राशन दिया गया उन सभी ग्राहकों को बुलाकर कम दिए गए राशन को पूरा करने के लिए भी कहा और अपने एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ सभी को राशन पूरा करवाने की जिम्मेदारी भी दी।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि के साथ भाजपा नेता रोशन लाल निषाद,महेंद्र जायसवाल,चन्द्रभान गुप्ता,पवन गुप्ता,विहिप के निखिल मोदनवाल,जनार्दन गुप्ता, मौजूद रहे।